Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केनिंग्टन ओवल (लंदन), 03 अगस्त (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच ने तीसरे दिन के खेल के बाद रोमांचक मोड़ ले लिया है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक 01 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और चाहिए जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है।
तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में 13.5 ओवर का ही खेल हो सका। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए जैक क्रॉली (14 रन) को चलता किया। बेन डकेट तेजी से रन बना रहे हैं और 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और नाइटवॉचमैन के रूप में आए आकाशदीप ने मोर्चा संभाला। जायसवाल ने 164 गेंदों में 118 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आकाशदीप ने शानदार 66 रन (94 गेंद, 12 चौके) की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।
इसके बाद शुभमन गिल (11) और करुण नायर (17) सस्ते में आउट हो गए। टीम का स्कोर 229/5 था। यहीं से रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में 53 रन (5 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने भी 34 रन बनाए। आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने भारत को सम्मानजनक बढ़त दिलाई।
इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 125 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि गस एकटिंसन को 3 और जेमी ओवरटन को 2 विकेट मिले। क्रिस वोक्स इस मैच में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर दिखी।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय