Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की तैयारी में हैं। पिछली बार वह फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, लेकिन उम्मीदों पर खरी न उतर पाने के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब सलमान अपने अगले मेगा प्रोजेक्ट 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ चर्चा में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद कई चर्चित फिल्में दीं।
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग 20 अगस्त से लद्दाख की वादियों में शुरू हो चुकी है। निर्देशक अपूर्व लाखिया ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म की कहानी साल 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। इस फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारत माता के लिए वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह किरदार सलमान के करियर के सबसे गंभीर और जिम्मेदार रोल्स में से एक माना जा रहा है।
फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बन रही है। दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक नई और ताज़ा जोड़ी होगी। देशभक्ति, एक्शन और भावनाओं से भरपूर 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली वार ड्रामा फिल्मों में से एक साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे