Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाहरुख खान ने अपने 33 साल के शानदार करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्होंने बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर समेत कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि, अब तक उन्हें कभी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला था। लेकिन इस बार उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह जीत सिर्फ शाहरुख के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक एटली के लिए भी गर्व का पल है। एटली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने शाहरुख को वह सम्मान दिलाया है, जिसका इंतज़ार फैन्स सालों से कर रहे थे।
फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड न केवल उनके फैन्स के लिए बल्कि निर्देशक एटली के लिए भी बेहद खास है। एटली ने इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया पर 'जवान' के सेट से शाहरुख के साथ ली गई तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक पोस्ट भी लिखा, शाहरुख सर, मैं बेहद खुश हूं, हमारी फिल्म 'जवान' के लिए आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह मेरे लिए गर्व और भावुकता से भरा पल है। आपके साथ इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। मुझ पर भरोसा करने और इस फिल्म का ज़िम्मा देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया। यह आपके लिए मेरा पहला लव लेटर है… और सर, अभी तो बस शुरुआत है! एटली का यह संदेश उनके और शाहरुख के बीच की रचनात्मक बॉन्डिंग और सम्मान को खूबसूरती से दर्शाता है।
एटली ने आगे लिखा, गौरी खान मैम और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे यह फिल्म बनाने का मौका दिया। शाहरुख सर, आपके साथ होना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। एक फैनबॉय के तौर पर आपके साथ काम करना और एक फिल्म बनाना, मेरे लिए यह भगवान का सबसे बड़ा तोहफा है। इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं मांग सकता। मैं हमेशा से आपका सबसे बड़ा फैन रहा हूं। आपसे दिल से प्यार करता हूं, सर... ढेर सारा प्यार!
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया था। फिल्म का निर्देशन साउथ के चर्चित डायरेक्टर एटली ने किया, जिन्होंने इसी फिल्म के ज़रिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। 'जवान' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद भारत में इस फिल्म ने 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,160 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।____________
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे