एक रक्त की बूंद बहन के नाम, रक्षाबंधन के पूर्व रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, चार घंटे ने 400 यूनिट से ज्यादा रक्तदान
चित्तौड़गढ़ में रविवार को आयोजित शिविर में रक्तदान करते युवा।


चित्तौड़गढ़, 03 अगस्त (हि.स.)। शहर में रविवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक रक्त की बूंद बहन के नाम पहल के तहत आयोजित किए रक्तदान शिविर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए पहुंचे हैं यहां 4 घंटे में 400 यूनिट से ज्यादा रक्तदान हो चुका है। वहीं रक्तदान के पंजीयन को लेकर भारी भीड़ देखने को मिली है। रक्तदान में में युवतियां भी पीछे नहीं रही है। चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर से ब्लड बैंक की टीम रक्त कलेक्शन में लगी हुई है।

एक रक्त की बूंद मेरी बहन के नाम पहल के तहत यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्व चेतना शर्मा की चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस पर भाई पवन शर्मा की और से यह शिविर हो रहा है। पुलिस लाइन के निकट स्थित गुलशन गार्डन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में शहर एवं जिले से भी युवा रक्तदान के लिए आए हैं। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाज के प्रबुद्ध जन रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सुबह करीब 8.30 बजे पहला रक्तदान किया गया। वहीं दोपहर 12.30 बजे तक करीब 500 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। कई युवतियां भी रक्तदान के लिए शिविर में आई हैं। यहां रक्तदान के लिए पंजीयन कराने को लेकर काउंटर पर भी भीड़ है तो साथ ही प्रत्येक पलंग पर वेटिंग चल रही है। इस रक्तदान शिविर में सर्व समाज के युवाओं की और से रक्तदान हो रहा है। यह रक्तदान शिविर पांच बजे तक होगा, जिसमें 800 यूनिट से रक्तदान की संभावना जताई जा रही है। रक्तदान शिविर में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

सोशल मीडिया से बनी मुहिम, पहुंचे रक्तदाता

वर्तमान का युग सोशल मीडिया का है और रक्तदान की मुहिम इसी के माध्यम से परवान चढ़ी। सोशल मीडिया पर रक्तदान को लेकर मुहिम चली। यही कारण रहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी रक्तदाता रक्तदान के लिए पहुंचे हैं।

सांवलियाजी आई थी शिक्षिका, ऑटो में सुना तो पहुंची रक्तदान करने

इधर, जानकारी में समाने आया कि एक शिक्षिका कुचामन सिटी से सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए आई थी। इसे भी ऑटो में पता चला कि रक्तदान शिविर हो रहा है। इस पर वह शिक्षिका भी शिविर में पहुंची और रक्तदान किया है। कुचामन निवासी मीना शेखावत सांवलियाजी दर्शन कर चित्तौड़गढ़ आ रही थी। तभी ऑटो में जानकारी मिली थी कि बहन के नाम एक रक्तदान शिविर हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज में नंबर पर कॉल कर शिविर स्थल पर पहुंची। साथ ही उसने पहली बार रक्तदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल