Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आपसी लेनदेन के चलते आरोपितों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया पीपाड़ शहर में 29 जुलाई की रात के समय मूंदड़ा सर्किल पर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपित सिंधीपुरा निवासी अशरफ अली पुत्र बच्चू खान और खटीकों का बास पीपाड़ शहर निवासी प्रतीक उर्फ पल्लू पुत्र नेमीचन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ प्रार्थी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इसमें बताया कि पीपाड़ शहर के मूंदड़ा सर्किल पर आपसी लेनदेन को लेकर आरोपितों से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायरिंग कर दी। इस पर पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश