Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलाैदाबाजार / रायपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के मड़कडा और झबड़ी गांव के लोगों के बीच शनिवार देर रात जमकर मारपीट हुई, जिसमें झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया है। त्रिलोकचंद की मौत के बाद देर रात कसडोल थाना क्षेत्र की पुलिस जब आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए मडकड़ा गांव पहुंची, तो गांववालों ने पथराव कर दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल थाना के झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट की घटना हुई थी इसकी शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को आरोपित अजय और लकी ने झबड़ी निवासी नानू और उसके साथी मेमचंद पर सड़क पर गुजरते समय हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों आरोपितों ने डंडे और टांगी से नानू पर ताबड़तोड़ वार किए। उसके साथ मौजूद मेमचंद को भी पीटा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि त्रिलोकचंद और मेमचंद पर टंगिए और डंडे से हमला किया गया था। हमले में त्रिलोकचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एएसपी अभिषेक सिंह ने रविवार काे बताया कि लकी और अजय ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अभिषेक सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल