Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हांगकांग, 1 अगस्त (हि.स.)। हांगकांग के काई टैक स्पोर्ट्स पार्क में गुरुवार को खेले गए एक दोस्ताना मुकाबले में टोटनहैम हॉटस्पर ने आर्सेनल को 1-0 से मात दी।
मैच में आर्सेनल ने मार्टिन ओडेगार्ड, बुकायो साका, काई हैवर्ट्ज़ और डेक्लन राइस जैसे स्टार खिलाड़ियों को मैदान में उतारा, वहीं टोटनहैम की ओर से क्रिस्टियन रोमेरो, मिकी वैन डी वेन और मोहम्मद कुदुस जैसे प्रमुख खिलाड़ी खेले।
मैच की शुरुआत में आर्सेनल ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन टोटनहैम ने धीरे-धीरे लय पकड़ते हुए जवाबी हमले किए। 28वें मिनट में विल्सन ओडोबर्ट बॉक्स में घुसे और उनका शॉट पोस्ट से टकरा गया। हाफ टाइम से ठीक पहले, पापे मातर सार ने एक शानदार लॉन्ग-रेंज लॉब शॉट के जरिए टोटनहैम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में आर्सेनल ने हमलों की रफ्तार बढ़ा दी और कई खतरनाक मौके बनाए। 60वें मिनट के बाद दोनों टीमों ने कई बदलाव किए। 77वें मिनट में टोटनहैम की ओर से सॉन ह्युंग-मिन और आर्सेनल की ओर से विक्टर ग्योकेरेस मैदान पर आए। दोनों टीमों के जोरदार प्रयासों के बावजूद स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और टोटनहैम ने मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे