Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेता जॉन अब्राहम लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'तेहरान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। 'तेहरान' में जॉन के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। यह पहली बार है जब ये दोनों कलाकार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें जॉन का दमदार एक्शन और इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर में उनका रौबदार अवतार देखने लायक है।
जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेहरान' अब सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। यह देशभक्ति से जुड़ी थ्रिलर फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर, यानी 14 अगस्त 2025 को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने लिखा, क्या वह एक सच्चा देशभक्त था या देशद्रोही? इस स्वतंत्रता दिवस, सच सामने आएगा। जॉन और मानुषी छिल्लर के साथ इस फिल्म में नीरू बाजवा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।
____________
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे