जम्मू-कश्मीर सचिवालय में छह अधिकारियों को अवर सचिव के रूप में दिया गया अस्थायी प्रभार
जम्मू-कश्मीर सचिवालय में छह अधिकारियों को अवर सचिव के रूप में दिया गया अस्थायी प्रभार


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर सचिवालय (अधीनस्थ) सेवा के छह अनुभाग अधिकारियों को उनके ही वेतन और ग्रेड, प्रभार भत्ते सहित अवर सचिव के रूप में अस्थायी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

नियुक्त किए गए अधिकारियों में प्रदीप सिंह सम्याल, अयूब फारूक भट, नुसरत शाह, राजिंदर कुमार, शाम लाल और ईश्वर दत्त शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता