छोगल के लोगों और सिविल सोसाइटी ने जीएमसी हैंडवाड़ा के स्थानांतरण का किया विरोध, सरकार से दखल की मांग
छोगल के लोगों और सिविल सोसाइटी ने जीएमसी हैंडवाड़ा के स्थानांतरण का किया विरोध, सरकार से दखल की मांग


जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। हंदवाड़ा के छोगल क्षेत्र में आज स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हैंडवाड़ा को उसके मौजूदा स्थल से स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह 2025 तक जीएमसी परियोजना को पूरा करने के अपने वादे को निभाए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जीएमसी हैंडवाड़ा के निर्माण स्थल पर अब तक तीन मंजिला इमारत तैयार हो चुकी है और लगभग ₹60 करोड़ की लागत पहले ही खर्च की जा चुकी है। ऐसे में कॉलेज को स्थानांतरित करने की योजना न केवल अनुचित है, बल्कि यह क्षेत्र के स्वास्थ्य व शिक्षा ढांचे के लिए भी बड़ा झटका साबित होगी।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इस स्थानांतरण के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए पारदर्शी जांच की मांग की और राजनीतिक हस्तक्षेप से दूर रहकर जनहित में निर्णय लेने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार पर जीएमसी को छोगल से हटाने में भूमिका निभाने का आरोप भी लगाया। साथ ही, उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री द्वारा ळडब् हैंडवाड़ा के लिए “नई आधारशिला” रखने की बात को लेकर नाराज़गी जताई, और इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व में रखी गई आधारशिला को नज़रअंदाज़ करने की साज़िश बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता