Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,01 अगस्त (हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल के हरैया थाना क्षेत्र की कुख्यात ईनामी स्मैक तस्कर सईदा खातून को पुलिस ने दबोच लिया है। 15,हजार ईनामी तस्कर सईदा वर्ष 2024 से फरार चल रही थी। हरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रक्सौल से गिरफ्तार किया है।
सईदा खातून, हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेऊवा वार्ड संख्या-1 निवासी नईम मियां की पत्नी है। पुलिस के अनुसार, वह पति नईम मियां के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाकों में स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क का संचालन कर रही थी। दोनों ने सीमावर्ती क्षेत्र में इस अवैध धंधे को चरम पर पहुंचा दिया था। सईदा को सीमा क्षेत्र की प्रमुख स्मैक आपूर्तिकर्ताओं में गिना जाता है।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि सईदा पर मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। महिला होने के बावजूद उसका नेटवर्क बेहद सक्रिय और संगठित था। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रही थी, लेकिन एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चल रहे विशेष मादक विरोधी अभियान और लगातार की जा रही दबिश के कारण अंततः उसे पकड़ना संभव हुआ।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। सईदा की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे सीमावर्ती इलाकों में नशे के अवैध कारोबार पर ठोस अंकुश लगेगा।
बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कई आरोपित दबाव में आकर क्षेत्र छोड़कर फरार हो चुके हैं। पुलिस अब सईदा खातून के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। जल्द ही पूरे सिंडिकेट का भंडाफोड़ होने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार