राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चूरू विमान हादसे पर जताया शोक
जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल बागड़े ने मृतकों के प्रति श्रद्ध
राज्यपाल बागड़े और मुख्यमंत्री शर्मा फाइल फोटो


जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

राज्यपाल बागड़े ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर