मैनपाट में भाजपा के छत्तीसगढ़ के सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन कई पदाधिकारियों का संबोधन
अंबिकापुर/रायपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिला स्थित मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विधायकों और सांसदों ने योगाभ्यास किया। इसके बाद राष्ट्रीय संगठक वी
प्रशिक्षण वर्ग के दुसरे दिन  योग करते भाजपा के पदाधिकारी


अंबिकापुर/रायपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिला स्थित मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विधायकों और सांसदों ने योगाभ्यास किया। इसके बाद राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने कार्यक्रम काे संबाेधित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितीन नबीन भी अलग-अलग विषयों पर आज अपना उद्बोधन देंगे ।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संगठक वी सतीश हमारे कार्यविस्तार की दृष्टि – सामाजिक एवं भौगोलिक (एससी एवं एसटी कार्य) विषय पर भाजपा के सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे । वी सतीश के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उद्बोधन है, जिसमें वे विकसित छत्तीसगढ़ – अवसर एवं चुनौती (2003 से 2023 की पृष्ठभूमि के साथ) पर अपनी बात करेंगे ।

राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे सोशल मीडिया एवं मीडिया – स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विमर्श निर्माण: हमारी भूमिका पर व्याख्यान देंगे । भोजनावकाश के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, वक्तृत्व कौशल पर अपनी बात कहेंगे ।

प्रशिक्षण शिविर के आठवें सत्र में बीजेपी का इतिहास एवं संस्मरण, हमारा विचार एवं पंच प्रण जानकारी दी जाएगी । इसके बाद राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश हमारा विचार एवं पंच प्रण से सांसदों-विधायकों को अवगत कराएंगे।

दिन के अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन विकसित भारत: मोदी सरकार के 11 वर्ष (छत्तीसगढ के संदर्भ में) अपने विचार रखेंगे।रात्रि भोजन के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें तमाम सांसदों और विधायकों की मौजूदगी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा