एस. टी. पी. कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन का सम्मेलन सम्पन्न, मजदूरों के हक में रखी गई कई मांगें
सीटू सम्मेलन


शिमला, 31 जुलाई (हि.स.)। एस. टी. पी. कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन सम्बन्धित सीटू का आठवां सम्मेलन गुरुवार को कैथू के किसान मजदूर भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और अन्य वक्ताओं ने मजदूरों की कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क में काम करने वाले सभी मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार समान काम का समान वेतन मिले और उन्हें नियमित किया जाए। साथ ही मजदूरों के लिए अलग वेतन शेड्यूल बनाया जाए और न्यूनतम वेतन से 40 प्रतिशत अधिक वेतन दिया जाए, क्योंकि यह काम जोखिम भरा होता है।

उन्होंने मांग की कि सभी एसटीपी को फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकृत किया जाए और उसके अनुसार सुविधाएं दी जाएं। मैन्युअल स्कैवेंजर्स एक्ट 2013 के तहत सभी सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट, ऑक्सीजन मास्क, हेलमेट, ग्लव्स, लाइफ जैकेट, प्राथमिक उपचार पेटी, साबुन और सेनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएं। मजदूरों के लिए चेंजिंग रूम, बाथरूम, टॉयलेट और भोजन व औजार रखने के कमरे की व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा एसटीपी के स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत व नए क्वार्टर बनाने, हर मजदूर को दो वर्दी सैट देने, रिक्त पदों को भरने, ईपीएफ व ईएसआई की गलतियां सुधारने और समय पर वेतन देने की मांग भी रखी गई। साथ ही खाद से फैल रही दुर्गंध को रोकने के लिए उसे तुरंत हटाने, बोनस देने, विभिन्न छुट्टियां देने और वरिष्ठता के आधार पर हर साल वेतन बढ़ोतरी की भी मांग की गई।

सम्मेलन में मजदूरों ने कहा कि ये मांगे पूरी होने से उनका जीवन और कार्यस्थल की स्थिति बेहतर होगी। यूनियन ने इन मांगों को जल्द लागू करने की अपील की।

सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दलीप सिंह को अध्यक्ष, पंकज शर्मा को महासचिव, धनेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। क्षितिज और उजागर उपाध्यक्ष चुने गए, जबकि रीना शर्मा और संदीप को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा अशोक कुमार, सुभाष, सुनील, अंकुश, सुनील संजू, रोहित, पुष्पा, टेक चंद, राधेश्याम, अनिल, पारित, रविन्द्र, सीमा और रणजीत को कमेटी सदस्य चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा