राष्ट्रपति भवन में 2, 9 और 16 अगस्त को नहीं होगा गार्ड परिवर्तन समारोह
राष्ट्रपति भवन के रस्मी गार्डों का चेंज ऑफ गार्ड समारोह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला पारंपरिक गार्ड परिवर्तन समारोह 2, 9 और 16 अगस्त को आयोजित नहीं किया जाएगा। यह निर्णय सेरेमोनियल बटालियन की विशेष व्यस्तताओं के कारण लिया गया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह और एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के भारत दौरे के अवसर पर उन्हें दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारियों में सेरेमोनियल बटालियन पूरी तरह से संलग्न रहेगी। इसी वजह से निर्धारित तिथियों पर यह लोकप्रिय समारोह स्थगित रहेगा।

उल्लेखनीय है कि गार्ड परिवर्तन समारोह राष्ट्रपति भवन की एक विशेष परंपरा है, जो दर्शकों और पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। यह समारोह राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा दस्तों के औपचारिक हस्तांतरण को दर्शाता है और इसमें बैंड प्रदर्शन और अनुशासन की झलक देखने को मिलती है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार