Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सफाई करके ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही करनी होती है और हमने यही किया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमने पहले अपने विभाग को साफ किया, कर्मचारियों को जागरूक किया, कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। क्योंकि जब हम खुद बदलाव को जीते हैं तभी समाज को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से दिल्ली सरकार के हर विभाग में भी कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत हो रही है। एक से 31 अगस्त तक दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने का एक जन-आंदोलन चलेगा। हमसब मिलकर एक स्वच्छ, सुंदर और हरित दिल्ली का निर्माण करें।
मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान में भी हिस्सा लिया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त का पूरा महीना दिल्ली में स्वच्छता के जन-आंदोलन का साक्षी बनेगा। दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास है।
‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान के तहत मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रीन पार्क, हौज खास, अरोड़ा कॉलोनी और मेहरौली स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तक लगभग पांच किलोमीटर की पदयात्रा की गई। इस दौरान रास्ते भर सफाई और जनजागरूकता जैसे विशेष कार्य किए गए। इसमें दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सत्य शर्मा, निगम के अधिकारी, हॉर्टिकल्चर विभाग और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश उपाध्याय के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव