सुधाकर चौबे मालेगांव विस्फोट मामले में बरी, गांव में खुशी का माहौल
हिन्दुस्थान समाचार


- परिवार ने जताई राहत, कहा- अंततः सत्य की जीत हुई

मीरजापुर, 1 अगस्त (हि.स.)। जिले के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरूपुर साटनपट्टी गांव निवासी हिन्दुत्ववादी नेता सुधाकर चौबे को मालेगांव बम विस्फोट कांड में न्यायालय द्वारा बाइज्जत बरी किए जाने के बाद गांव में हर्ष का माहौल है। फैसले की खबर मिलते ही परिवार व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सुधाकर चौबे के बड़े भाई दीनानाथ चौबे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह सत्य की जीत है। मेरा भाई निर्दोष था, जिसे न्यायालय ने सिद्ध कर दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सनातन संस्कृति और हिन्दुत्व की बात करने के कारण उन्हें एक गहरी साजिश के तहत विस्फोट कांड में फंसाया गया था, जिससे पूरा परिवार वर्षों तक मानसिक पीड़ा से गुज़रा।

सुधाकर चौबे पांच भाइयों में चौथे नंबर पर हैं। बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद चौबे, महेंद्र प्रसाद चौबे और छोटे भाई विनोद चौबे ने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर भरोसा था और वह भरोसा आज सही साबित हुआ।

पत्नी रुद्रावती देवी ने कहा, मेरे पति आज भी हिन्दुत्व की राह पर हैं। वे घर कम ही आते हैं, लेकिन अपने विचारों से कभी डिगे नहीं।

पूर्व प्रधान राजेश चौबे ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह निर्णय उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो 'हिन्दू आतंकवाद' जैसा शब्द गढ़कर सनातन संस्कृति को बदनाम करना चाहते थे।

गांव में मिठाइयां बांटी गईं और कई लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा