राज्यपाल बोस ने आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर व्यक्त की खुशी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस


कोलकाता, 31 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आईएमएफ द्वारा जुलाई 2025 में प्रकाशित वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट रिपोर्ट में भारत की अभूतपूर्व आर्थिक सफलता पर खुशी व्यक्त की। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 और 2026 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत पर बनी रहेगी, जो विश्व में सबसे तेज गति से बढ़ रही प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत को शीर्ष स्थान पर स्थापित करती है। राज्यपाल भवन की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परिवर्तनकारी, गतिशील और प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रतिफल, जिसके परिणामस्वरूप भारत आज आर्थिक प्रगति के मंच पर विश्व में एक अग्रणी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। --------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय