Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)।
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद कार्यालय, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डंप यार्ड, नगर परिषद पार्क और आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित अन्य विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगर परिषद कार्यालय में उपायुक्त ने साफ-सफाई की व्यवस्था, फाइलों के संधारण, कर्मियों की तैनाती और नागरिक सेवाओं की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की।
उन्होंने कार्यालय प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित बनाने पर बल देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को त्वरित और सुलभ सेवाएं प्राप्त हों।
साथ ही, कार्यालय भवन के ऊपरी तल पर बने मार्केट प्लेस की दुकानों का निरीक्षण कर इनके शीघ्र आवंटन का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को दिया।
नगर परिषद पार्क के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वहां की स्वच्छता, रखरखाव और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जुस्को प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर दिन के समय में भी पार्क में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, क्योंकि वर्तमान में यह सुविधा केवल शाम के समय उपलब्ध है।
डंप यार्ड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया और स्वच्छता व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने नियमित सफाई सुनिश्चित करने और कचरे के समुचित निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर उपायुक्त ने इसे नगर परिषद को शीघ्र हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया ताकि स्थानीय स्तर पर पेयजल व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर वहां दवाओं की उपलब्धता, चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति और सेवा की गुणवत्ता की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंत में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दौरे के दौरान चिन्हित सभी कमियों और मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागरिकों को बेहतर नगर सेवा, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक