Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एयर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के चलते लंदन के लिए नहीं भर सका उड़ान
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। एयर इंडिया का बोइंग 787-9 विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान गुरुवार को उड़ान नहीं भर सका। एयर इंडिया के इस उड़ान संख्या एआई-2017 को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई-2017 को तकनीकी खामी के कारण वापस लौट आई। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया। इसके बाद एहतियाती जांच के लिए इस विमान को वापस ले जाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को जल्द से जल्द लंदन ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान तैनात किया जा रहा है। हमारा ग्राउंड स्टाफ इस अप्रत्याशित देरी के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों की हर संभव सहायता और देखभाल प्रदान कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर