Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 1 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से सभी विभागाें के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायती प्रकरणों का अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर संतुष्टिपूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करें। ताकि कोई प्रकरण लंबित न रहे और जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार एक ही स्थान से बार-बार शिकायतें प्राप्त होती हैं, अतः ऐसी स्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित सभी विभागीय समस्याओं का एक साथ समाधान किया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर अध्यापक, छात्र उपस्थिति, मिड डे मील, शिक्षा की गुणवत्ता, आधारभूत सुविधाओं और साफ-सफाई की रिपोर्ट आज ही प्रस्तुत करें। साथ ही जिला कृषि अधिकारी एवं एआर को-ऑपरेटिव को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अधिक मूल्य पर बिक्री की रोकथाम के लिए सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवारा गोवंशों को पकड़कर गोआश्रय स्थलों में भेजने की कार्यवाही को तेज करने के भी निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार