राजगढ़ः जागरुकता, संकल्प और सहभागिता के साथ नशे से दूरी है जरुरी अभियान का समापन
सहभागिता के साथ नशे से दूरी है जरुरी अभियान का समापन


राजगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। नशे से दूरी है जरुरी 15 दिवसीय जनजागरुकता अभियान का समापन बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। यह अभियान जिले में नशे के विरुद्ध जागरुकता लाने के उद्देश्य से संचालित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है और यह सामाजिक प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है।

उन्होंने मौजूद नागरिकों से अपील की वह इस बुराई के खिलाफ जागरुक रहें साथ ही किसी को नशे से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देता है। बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए हमें उनके व्यवहार और संगति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई गई साथ ही नशामुक्ति पर आधारित प्रेरक वीडियो का प्रदर्शन किया गया वहीं जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से टी-शर्ट, केप और पेन वितरित किए गए।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एएसपी केएल.बंजारे, एसडीओपी राजगढ़ अरविंदसिंह राठौर, एजेके डीएसपी नेहा गौर, रक्षित निरीक्षक दीपक रघुवंशी, थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर, जितेन्द्र अजनारे, सुनील केवट, एससी यादव, स्कूल स्टाफ,अन्य अधिकारी सहित नागरिक मौजूद रहे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक