मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, किसानों की बदहाली और जनता के साथ अन्याय हो रहा है : जीतू पटवारी
जीतू पटवारी


भाेपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार काे भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जनता को गुमराह करने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और कानून-व्यवस्था में पूरी तरह विफल रहने का गंभीर आरोप लगाया। उन्हाेंने कहा कि देश और प्रदेश दोनों ही असुरक्षा, अव्यवस्था और धोखाधड़ी के दौर से गुजर रहे हैं।

जीतू पटवारी ने प्रमुख मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले संसद में कहा था कि “देश की समस्याओं को सामने लाना और सच्चाई बताना सरकार का कर्तव्य है।” उन्होंने कश्मीर में 26 लोगों की हत्या का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था: “ऐसी सजा देंगे कि जिसने किया, उसने सोचा भी नहीं होगा।” साथ ही, बार-बार दावा किया गया कि “भारत, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को हर हाल में वापस लेगा।” पटवारी ने कहा कि गृह मंत्री ने भी संसद में कहा था कि जान दे देंगे, पर पीओके लेकर रहेंगे।” लेकिन पटवारी ने कहा कि हकीकत इससे उलट है। सरकार जनता को गुमराह कर रही है और इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसके अलावा. स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर घोटाले पर जीतू पटवरी ने कहा कि शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल पर ₹5.70 करोड़ खर्च किए गए, लेकिन पोर्टल क्रैश हो गया। 4,503 शिक्षकों ने आवेदन किया, लेकिन 11,584 तबादले कर दिए गए। नियमों के अनुसार केवल 10 प्रतिशत तबादले संभव थे, लेकिन विभाग ने मनमानी करते हुए 7,976 स्वैच्छिक तबादले किए। पटवारी ने इसे “तबादला उद्योग” करार देते हुए कहा कि यह शिक्षा व्यवस्था की नींव को हिला रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

महिलाओं और दलित-आदिवासी वर्ग पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से 20 जून 2025 तक 10,840 बलात्कार के मामले दर्ज हुए। औसतन हर दिन 20 बलात्कार और 38 महिलाएं लापता हो रही हैं। महिला अपराधों में 33 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है, लेकिन न्याय की दर अत्यंत कम है। दलित और आदिवासी वर्ग पर अत्याचार लगातार जारी हैं, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। पटवारी ने सरकार से सवाल किया कि महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

पटवारी ने कहा कि कृषि मंडियों में अव्यवस्था और फसल समर्थन मूल्य में धोखाधड़ी लगातार जारी है। सरकार ने गेहूं, लहसुन, प्याज, आलू और सोयाबीन के लिए उचित मूल्य का वादा किया था। हकीकत यह है कि सोयाबीन आज भी 4,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे बिक रहा है, जबकि सरकार ने 6,000 रुपये का वादा किया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस उनके घरों के सामने अनशन करेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि “केंद्र और राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं, किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और कर्मचारी परेशान हैं। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है। कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी और सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।” पटवारी ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और हर स्तर पर सरकार की नाकामियों को उजागर करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे