नोवाबाद जम्मू पुलिस ने बीएनएसएस के तहत पोक्लेमेशन कार्यवाही शुरू की
नोवाबाद जम्मू पुलिस ने बीएनएसएस के तहत पोक्लेमेशन कार्यवाही शुरू की


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने पुलिस स्टेशन नोवाबाद में दर्ज मामले की एफआईआर संख्या 14/2025 में बीएनएस की धारा 103(1)/3(5)/49,/111(2) (ए) और शस्त्र अधिनियम की धारा 3/4/25 के तहत शामिल तीन फरार आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 84 के तहत उद्घोषणा की कार्यवाही पूरी की। आरोपी व्यक्ति जो गिरफ्तारी से बच रहे हैं की पहचान इस प्रकार की गई है।

विकास स्लाथिया उर्फ विक्की खौफ, पुत्र रविंदर सिंह स्लाथिया, निवासी मंडी घरोटा गुरहा स्लाथिया, ए/पी- गुरहा मोड़ विजयपुर जिला सांबा (किंगपिन),

विक्रमजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह, निवासी ग्राम फ़तेहपुर चबल रोड, अमृतसर (पंजाब), ए/पी नरवाल पेन सतवारी जिला जम्मू (शूटर) एवं बोध राज उर्फ गुग्गी पुत्र स्वर्गीय सोम दत्त निवासी गांव शहजादपुर तहसील रामगढ़ जिला सांबा।

कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके संबंधित आवासों पर धारा 84 बीएनएसएस के तहत नोटिस चिपका दिया गया है। आरोपियों को अदालत के सामने पेश होने और जांच में शामिल होने का निर्देश देने के लिए उनके मूल इलाकों में ढोल बजाकर और घोषणा करके सार्वजनिक उद्घोषणा भी की गई। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी को भी इन भगोड़ों के ठिकाने के बारे में जानकारी हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित कर सकता है। भगोड़ों को शरण देने या सहायता करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता