Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 31 जुलाई (हि.स.)। भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा गुरुवार को बालटाल मार्ग से फिर से शुरू हो गई है। हालांकि मार्ग पर तत्काल रखरखाव और मरम्मत कार्य किए जाने के कारण पहलगाम मार्ग से यात्रा स्थगित है।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई थीं जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी।
अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। 3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह