Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 30 जुलाई (हि.स.)।। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सात कावड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर घायल है। जबकि 5 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों व मृतक को एम्बुलेंस के माध्यम से एमवायएच अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्री ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रहे थे। इसी दौरान इंदौर-खंडवा मार्ग पर चोरल और ग्वालू के बीच तेज रफ्तार आयशर वाहन ने बुधवार शाम को 7 लोगों को टक्कर मार दी। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसे में एक कांवड़िए की मौत हुई है। एक गंभीर घायल है, जबकि 5 सामान्य घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे हैं। जहां सभी के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि खरगोन की ओर से इंदौर की ओर जा रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 12 एच 0472 ने 6 कावड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। सभी कावड़िये ओम्कारेश्वर से जल भरकर इंदौर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से वाहन ने टक्कर मार और मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना में कावड़िये आदर्श (25) निवासी राज नगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेन्द्र (18) पुत्र प्रेम नारायण निवासी विजय नगर, यश (25) पुत्र संदीप निवासी लालबाग इंदौर, विकास (27) पुत्र बाबूलाल निवासी नंदन नगर, शुभम (26) पुत्र सुरेश निवासी नंदन नगर, दुर्गेश (32) पुत्र विजय निवासी जय भवानी नगर और ध्रुव (22) पुत्र सत्यनारायण निवासी नंदन नगर घायल हो गए।
ध्रुव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इंदौर एम वाय अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद आयशर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा वाहन को सिमरोल थाने ले जाया गया। प्राथमिक रूप से कावड़ यात्रा राजमोहल्ला इंदौर की बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर