Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा तथा राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल की उपस्थिति में वन विभाग ने बुधवार को गांधीनगर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्भावना वृद्धाश्रम संस्था के साथ पौधरोपण के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत वन विभाग लोक भागीदारी से पीपीपी आधार पर लगभग 7.63 लाख पौधे लगाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा राज्य में ग्रीन कवर बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए आह्वान के चलते वन विभाग ने कच्छ-सौराष्ट्र सहित सभी जिलों में रोड साइड और कोस्टल हाईवे के दोनों ओर तथा अन्य खाली स्थानों पर सघन पौधरोपण का नवीन दृष्टिकोण अपनाया है। राज्य में ट्री कवर बढ़ाने के लिए हरित वन पथ योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत रोड के दोनों ओर पेड़ लगाने से बड़े पैमाने पर हरियाली होने के परिणामस्वरूप इकोलॉजी और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सस्टेनेबल डेवलेपमेंट का लक्ष्य भी सिद्ध किया जा सकेगा।
वन विभाग ने रोड साइड प्लांटेशन में 10X10 मीटर की दूरी पर 45X45X45 सेंटीमीटर के गड्ढे खोदकर पीपीपी आधार पर 8 फीट ऊंचे पौधे तथा बरगद व पीपल जैसे वृक्ष लगाने की रणनीति अपनाई है। हरित वन पथ योजना के तहत ऐसे वृक्ष लगाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट-सद्भावना वृद्धाश्रम और वन विभाग के बीच द्वारका से सोमनाथ और अन्य रोड साइड में कुल 40 हजार पौधे लगाने के लिए एमओयू हुआ था।
मानव सेवा सेवा ट्रस्ट - सद्भावना वृद्धाश्रम ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है और अब वन विभाग के साथ किए गए इस एमओयू के अनुसार वे राज्य के जिलों में रोड साइड और कोस्टल हाईवे पर सड़कों के दोनों ओर तथा अन्य रिक्त स्थानों पर ट्री गार्ड के साथ 7.63 लाख पौधे लगाएंगे।
वन विभाग और मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट-सद्भावना वृद्धाश्रम के बीच यह एमओयू किए जाने के अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं हेड ऑफ फारेस्ट फ़ोर्स डॉ. ए. पी. सिंह और प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर. के. सुगुर, मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट-सद्भावना वृद्धाश्रम के विजय डोबरिया तथा मितल खेताणी आदि उपस्थित रहे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad