लद्दाख में सेना का वाहन चट्टान से टकराया, बचाव अभियान जारी
लद्दाख में सेना का वाहन चट्टान से टकराया, बचाव अभियान जारी


लद्दाख, 30 जुलाई (हि.स.)। बुधवार सुबह लद्दाख क्षेत्र में सेना का एक वाहन एक चट्टान से टकरा गया जबकि बचाव अभियान जारी है।

सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि आज सुबह करीब 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के वाहनों में से एक पर चट्टान से एक पत्थर गिर गया।

इसमें कहा गया कि बचाव और पुनर्प्राप्ति अभियान जारी है जबकि आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता