Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 26 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को रजोल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक कमलेश ठाकुर ने स्थानीय ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
देहरा विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने को अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए विधायक कमलेश ठाकुर ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति व बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभिमान दिए जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुआयामी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत में अब प्रत्येक सप्ताह दो दिन पटवारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी जिससे लोगों की भूमि से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवा कर उन्हें लाभ व जागरूक किया जाए।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए उन्होंने बताया कि ढलियारा में 5 करोड़ रुपए की लागत से एक डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए 2 करोड़ रुपए की राशि कार्य आरंभ हेतु स्वीकृत की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया