जखोली ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत बांसी में फर्जी मतदान, डीएम, सीडीओ से शिकायत
जखोली ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत बांसी में फर्जी मतदान, डीएम, सीडीओ से शिकायत


रुद्रप्रयाग, 26 जुलाई (हि.स.)। जखोली ब्लॉक के सबसे दूरस्थ ग्राम पंचायत बांसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत २४ जुलाई को फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। यहां, जीआईसी सौंराखाल में पढ़ने वाले तीन नाबालिग छात्रों ने वोट दिया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र सौंपकर मतदान निरस्त करने की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए बांसी, सतनी और सौंराखाल से एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं। शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सौंराखाल निवासी निवासी व सतनी गांव निवासी अर्जुन सिंह रावत ने मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उन्हें बीते २४ जुलाई को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बांसी के पोलिंग बूथ पर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतदान हुआ था। क्योंकि वहां, ग्राम प्रधान पहले ही निर्विरोध चुना गया था।

पोलिग बूथ पर फर्जी मतदान किया गया। बताया कि जीआईसी सौंराखाल में कक्षा १० में पढ़ने वाले छात्र सोहन सिंह धनाई, सूरज आर्य, प्रिंस सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बांसी पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान किया। इस बात का पता २५ जुलाई को लगा, जब यह तीनों छात्र विद्यालय पहुंचे तो अन्य छात्र-छात्राओं ने उनकी अंगुली में स्याही लगी पाई। इस बारे में जानकारी मिलने पर कुछ लोग विद्यालय पहुंचे और छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बांसी गांव में वोट दिया। दोनों प्रत्याशियों का कहना है कि मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने बच्चों पर क्यों ध्यान नहीं दिया और न उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई। नाबालिगों ने किसने नाम से वोट दिया और मतदाता सूची में कैसे उनके फोटो का मिलान हुआ, यह भी बड़ा सवाल है।

उन्होंने बांसी पोलिंग बूथ पर मतदान निरस्त करने की मांग की है। साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, जिलाधिकारी प्रतीक जैन और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी से बांसी पोलिंग बूथ के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। अगर, फर्जी मतदान की बात सही पाई गई तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति