एसआई परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सुनवाई जारी
हाईकोर्ट जयपुर


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई जारी है। अदालत मामले में अब 28 जुलाई को सुनवाई करेगी।

सुनवाई के दौरान शुक्रवार को जस्टिस समीर जैन की अदालत ने मामले की कैमरा प्रोसेडिंग की। इस दौरान केस से जुड़े वकीलों के अलावा अन्य किसी को अदालत कक्ष में रुकने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं अदालती आदेश की पालना में आरपीएससी के सचिव पेश हुए। अदालत ने उनसे भर्ती को लेकर सवाल जवाब किए। इसके साथ ही आरपीएससी की बहस पूरी होने पर अदालत ने मामले की सुनवाई 28 जुलाई को तय की है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में बीते कई दिनों से प्रकरण में सुनवाई चल रही है। मामले में याचिकाकर्ता कैलाश चन्द शर्मा व अन्य का कहना है कि भर्ती परीक्षा का पेपर व्यापक स्तर पर लीक हुआ है और कई ट्रेनी एसआई सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए। दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि पेपर लीक को लेकर व्यापक स्तर पर जांच चल रही है और अभी भर्ती रद्द नहीं की जा सकती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक