हनी ट्रैप मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक, विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार तक मांगा ब्योरा
हनी ट्रैप मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक, विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार तक मांगा ब्योरा


मुंबई, 17 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा में गुरुवार को हनी ट्रैप मुद्दे पर विपक्ष आक्रामक रहा और सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब न मिलने पर बायकाट किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मामले पर की गई कार्रवाई का ब्योरा शुक्रवार को शाम तक विधान सभा में पेश करने का सख्त आदेश राज्य सरकार को दिया है।

कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने गुरुवार को विधानसभा में हनी ट्रैप का मुद्दा उठाते हुए इससे संबंधित पेन ड्राइव अध्यक्ष को सौंपी। इसके बाद नाना पटोले ने कहा कि राज्य में कई वरिष्ठ अधिकारी हनी ट्रैप में फंसे हैं। उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। नाना पटोले ने कहा कि सरकार इस संबंध में वास्तविक तथ्य छिपा रही है। कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र के गोपनीय दस्तावेज़ राष्ट्र-विरोधी लोगों के हाथों में पहुंचा दिए हैं। हमारे पास सबूत भी हैं।

पटोले ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के सामने आने के बाद कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलीट किए जा रहे हैं। इसके बाद एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जयंत पाटिल ने भी विधानसभा में मांग की कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नासिक हनी ट्रैप मामले पर जवाब दें। सरकार की ओर सकारात्मक जवाब न मिलने पर विपक्षी विधायकों ने बायकाट कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार को इस मामले में की गई कार्रवाई का ब्योरा कल शाम तक सभागृह में पेश करने को कहा। बाद में उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव