Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक द्वारा संचालित मशीन स्कैनओएयर डिवाइस का उद्घाटन किया।
मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में लगाए गए स्कैनओएयर डिवाइस को खास तौर पर अधिक भीड़भाड़ वाले सरकारी अस्पतालों में दंतों की स्वास्थ्य जांच को सुरक्षित, स्वच्छ और अत्यधिक कुशल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके जरिए मरीज खुद अपने दांतों-मसूड़ों की जांच रिपोर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित मशीन तैयार करेंगे और मरीजों की दांतों को स्कैनिंग करके मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।
सीएसआर के पहल से मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में लगाई गई मशीन से राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक के शामिल होने से भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्कैनओएयर डिवाइस अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए एक ऐसी सुविधा प्रदान करेगा जिसके माध्यम से मरीज खुद ही अपने दांतों और मसूड़े की जांच रिपोर्ट तैयार कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह केवल मशीनें नहीं हैं, बल्कि ये स्मार्ट एआई टूल्स हैं, जो उच्च सटीकता के साथ दंत समस्याओं की तुरंत पहचान कर सकते हैं। यह सुविधा दिल्ली की जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई है। जो डॉक्टर्स और मरीजों की कीमती समय की बचत करेगी और हमारे अस्पतालों में भारी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में भी मदद करेगी।
मंत्री पंकज कुमार सिंह के सामने स्कैनओएयर डिवाइस मशीन का पूरा डेमो करके भी दिखाया गया। मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की बड़ी ओपीडी संख्या को देखते हुए स्कैनओएयर डिवाइस मैनुअल जांच की तुलना में समय की बचत करता है। एआई-आधारित डिवाइस मशीन लोगों को बेहद तेज़ विकल्प देता है, जिससे अस्पताल के ओपीडी की कतारों में कमी आने के साथ ही मरीजों की आवाजाही में भी सुधार होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव