Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 16 जुलाई (हि.स.)। नगरी ब्लाक के ग्राम फरसियां निवासी राधिका पारख अपने निर्माणाधीन मकान के अंदर लगे बिजली के खंभे को हटाने के लिए पिछले छह महीने से बिजली विभाग का चक्कर काट रही है, इसके बाद भी उसके घर के सामने से खंबा नहीं हट पाया है।
महिला को संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बिजली खंभे को दो-तीन दिन में हटा दिया जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस है। सप्ताह भर का समय गुजर चुका है, अब तक खंबा हटाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
पीड़ित ने बताया कि, अधिकारी और ठेकेदार केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। महिला ने डिमांड आदेश शुल्क अदा करने के लिए विभाग के एक कर्मचारी के पास 15 हजार रुपये जमा किए हैं, जिसकी रसीद भी नहीं दी गई है। ठेकेदार ने बताया था कि 17 सौ रुपये का डिमांड शुल्क रायपुर हेड आफिस भेज दिया गया है, एक-दो दिन में बिजली खंभा हटा दिया जाएगा, लेकिन खंभा नहीं हट पाया है। मालूम हो कि राधिका पारख अपने पति राहुल और दो बच्चों के साथ जर्जर पुराने कच्चे मकान में रहने को मजबूर है, उन्होंने आशंका जताई की बारिश में मकान का एक हिस्सा कभी भी गिर सकता है, हादसे की आशंका से बाजू में उनकी खाली भूमि में उन्होंने मकान बनाना प्रारंभ किया पर भूमि के बीच में बिजली खंभा होने की वजह से मकान निर्माण में बाधा आ रही है जिसको हटाने के लिए वह छह माह से विभागीय चक्कर लगा रही है। इस संबंध में बिजली विभाग नगरी के अस्सिटेंट इंजीनियर रमेश कुमार बिसेन ने कहा किखंबा हटाने की विभागीय प्रक्रिया चल रही है, सैंक्शन हो चुका है, डिमांड शुल्क पट चुका है, वर्क आर्डर आते ही खंबा हटा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा