Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 16 जुलाई (हि. स.)। कोलकाता में होने वाली 21 जुलाई की तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के समर्थन और भाजपा शासित राज्यों में बांग्लाभाषियों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ में बुधवार को श्रीरामपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गई।
हुगली सांगठनिक जिलाध्यक्ष और चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में राज्य में मंत्री बेचाराम मन्ना, विधायक असित मजूमदार व असीमा पात्र, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, वैद्यबाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, कोननगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जगह-जगह पार्टी के झंडे, पोस्टर और बैनरों से रैली मार्ग को सजाया था, जिससे माहौल पूरी तरह तृणमूलमय हो गया।
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1993 में चुनाव सुधार की मांग को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 13 युवा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। तब से हर साल तृणमूल कांग्रेस इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाती है और विशाल रैली का आयोजन करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय