Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं। उन्होंने यह स्थान एक हफ्ते पहले ही अपने साथी यॉर्कशायर खिलाड़ी हैरी ब्रूक से गंवाया था, लेकिन भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 104 और 40 रनों की पारियों के दम पर वह शीर्ष पर लौट आए हैं। 34 वर्षीय रूट अब आठवीं बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। वह दिसंबर 2014 में कुमार संगकारा (37 वर्ष) के बाद इस स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं।
रूट के टॉप पर लौटने के साथ रैंकिंग में बदलाव भी देखने को मिले हैं, हैरी ब्रूक तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और केन विलियमसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं। स्टीव स्मिथ ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल किया है। शुभमन गिल तीन स्थान नीचे खिसककर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी (72 और नाबाद 61 रन) ने उन्हें पांच स्थान ऊपर उठाकर 34वें स्थान पर पहुंचा दिया है। केएल राहुल, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 100 और 39 रन बनाए, पांच स्थान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 77 रन और 5 विकेट की ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें बल्लेबाजों में दो स्थान की बढ़त के साथ 42वां स्थान, और गेंदबाजों में एक स्थान की बढ़त के साथ 45वां स्थान मिला है।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं। स्कॉट बोलैंड, जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट और दूसरी पारी में हैट्रिक ली, छह स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। बोलैंड अब पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन और मिशेल स्टार्क के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। इस तरह का वर्चस्व 1958 के बाद पहली बार देखने को मिला है जब इंग्लैंड के छह गेंदबाज टॉप-12 में थे।
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सात विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, और उनका कगिसो रबाडा पर 50 अंकों का मजबूत बढ़त कायम है। वेस्ट इंडीज की टीम भले ही दूसरे टेस्ट में 27 रनों पर ऑल आउट हो गई हो, लेकिन उनके लिए अच्छी खबर यह रही कि शमार जोसेफ ने आठ विकेट के दम पर करियर बेस्ट 14वां स्थान हासिल किया है। अल्जारी जोसेफ दो स्थान बढ़कर 29वें, और जस्टिन ग्रेव्स 15 स्थान बढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा उठाया है। दूसरी पारी में चार विकेट लेने के चलते वह 58वें से 46वें स्थान पर आ गए हैं।
टी20आई रैंकिंग में भी बदलाव
टी20 रैंकिंग में भी कुछ खिलाड़ियों ने उछाल मारा है, कुसल मेंडिस (श्रीलंका) तीन स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर आ गए हैं। परवेज हुसैन एमोन (बांग्लादेश) 12 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में नुवान तुषारा नौ स्थान की छलांग के साथ 16वें, जबकि रिशाद हुसैन 12 स्थान चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंचे हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे