वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन  से 18 जुलाई से
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई-2025 से प्रारंभ होंगे। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ हो
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन  से 18 जुलाई से


जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई-2025 से प्रारंभ होंगे। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 अगस्त-2025 तक चलेगी। इसके लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, पात्र माना जाएगा। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।

देवस्थान मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा-2025-26 के अनुसार इस बार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर एसी ट्रेन के लिए 50 हजार तथा हवाई यात्रा के लिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जिला स्तर पर कमेटी द्वारा पात्र लोगों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित विस्तृत शर्तें/दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के मार्फत अथवा पर सीधे जाकर आवेदन किया जा सकता है।

ट्रेन पर दिखेगी राजस्थानी संस्कृति

पहली बार ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी। ढेर के बालाजी स्टेशन पर ट्रेन को खासतौर पर इस तीर्थ यात्रा के लिए डिजाइन किया है। विशेषतौर पर सभी 11 डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक नजर आएगी। अलग-अलग थीम के साथ डिजाइन तैयार करवाई गई है। प्रत्येक डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभयारण्य नजर आ रहे हैं। इस बार वरिष्ठ नागरिकों को वाघा बॉर्डर का भी भ्रमण कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश