पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट, तीन हमलावर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मीरजापुर, 16 जुलाई (हि.स.)। कछवां थाना पुलिस ने पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट की घटना में संलिप्त तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।घटना थाना कछवां अंतर्गत ग्राम मितई की है, जहां सूरज सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी मितई ने कछ
मारपीट की घटना में संलिप्त तीन नामजद आरोपित गिरफ्तार


मीरजापुर, 16 जुलाई (हि.स.)। कछवां थाना पुलिस ने पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट की घटना में संलिप्त तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।घटना थाना कछवां अंतर्गत ग्राम मितई की है, जहां सूरज सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी मितई ने कछवां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता, बड़े पिता और भाई पर कुछ लोगों ने पैसों के विवाद को लेकर हमला किया और बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां प्रभारी निरीक्षक को आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा। उप निरीक्षक श्रीनिवास राय एवं उप निरीक्षक मुनीन्द्र कुमार राय ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर कछवां क्षेत्र से तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में आशीष सिंह पुत्र स्व. रामलाल, विशाल पाण्डेय पुत्र राम पुनीत पाण्डेय व लकी पाण्डेय पुत्र विजय शंकर पाण्डेय तीनों निवासी ग्राम हरदरा थाना कछवां हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा