Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 16 जुलाई (हि.स.)।श्रम नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव का दावा है कि जिस तरह झारखंड में जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है उसी तरह बिहार में भी भाजपा की साजिश को नकारते हुए जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। मंत्री ने यह बात बुधवार को अदालत में पेश होने के बाद कही। वे 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के पथरगामा थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के केस पेश होने के लिए एपी एमएलए कोर्ट आए थे। अभी यह केस बयान पर चल रहा है।
कोर्ट परिसर के बाहर मंत्री ने कहा कि बिहार में जब - जब चुनाव आता है तो भाजपा को बांग्लादेशी घुसपैठ याद आता है। इसलिए मतदाता सूची पर काम चल रहा है।
पत्रकाराें के एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि आप जहां रह रहे है उसके अगल - बगल बांग्लादेशी है क्या। हम भी यहां रह रहे है, मेरे अगल बगल कौन है , वह मुझे पता है। गोड्डा के राजद विधायक ने कहा कि जब चुनाव आता है तो भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं होता। राज्य के हित और यहां के नौजवानों के विषय में ये लोग नहीं सोचते और नही महिलाओं और बच्चों के विषय में सोचते है। जब चुनाव आएगा तो सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठ, मंदिर-मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान का ही मुद्दा उठा देते हैं। इस बार इन लोगों का कुछ चलनेवाला नहीं है। उन्हाेंने कहा कि जिस तरह झारखंड के लोगों ने विधानसभा चुनाव बड़ा जनाधार दिया, उन्होंने न बांग्लादेशी घुसपैठ नही हिंदू मुस्लिम का सवाल उठाया। हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोग मिल जुलकर रहते है। बदबू फैलाने वालों को जिस तरह से झारखंड के लोगों ने जवाब दिया, उसी तरह बिहार की जनता भी इस बार जवाब देगी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।
झामुमो के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
राजद नेता संजय प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ किसी तरह का कोई संशय नहीं है, हम सब भाई हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव सभी मिलजुलकर लड़ेंगे।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में उद्योग मंत्री संजय यादव की कोर्ट में हुई पेशी
आदर्श आचार संहिता मामले में उद्योग मंत्री मंत्री संजय यादव की एमपी -एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए विशेष अदालत सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी के अदालत में हुई। पेशी विधानसभा चुनाव 2014 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई। केस जजमेंट पर है। अगली तिथि 17 जून को निर्धारित है। मामला गोड्डा जिला के पथरगामा थाना में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता उलंघन से जुड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार