ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (हि. स.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगरकी तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमर सिंह (20) है। वह खोरीबाड़ी के गौरसिंहजोत का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम को एक संदिग्ध
गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (हि. स.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगरकी तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमर सिंह (20) है। वह खोरीबाड़ी के गौरसिंहजोत का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम को एक संदिग्ध युवक को नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत स्थित एक होटल के सामने से पकड़ा गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में पुलिस ने युवक को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को कल सिलीगुड़ी महका अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है। युवक को रिमांड पर लेकर पूरे मामले की जांच शुरू करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार