अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
सरायकेला , 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के खरसावां-आमदा मार्ग के बोड्डा क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन
प्रतिकात्मक फोटो


सरायकेला , 13 जुलाई (हि.स.)।

जिले के खरसावां-आमदा मार्ग के बोड्डा क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर की अनुपस्थिति ने परिजनों की परेशानी और बढ़ा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में रविवार शाम 4 बजे से डॉक्टर कन्हैयालाल की ड्यूटी थी, लेकिन जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर मौके पर नहीं थे। परिजन और स्थानीय लोग करीब आधे घंटे तक डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई। परिजनों का कहना था कि यदि समय पर इलाज मिलता तो संभवतः एक युवक की जान बच सकती थी। राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और हाईटेक सुविधाएं देने के तमाम दावों के बावजूद खरसावां अस्पताल की स्थिति बदहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, नाइट ड्यूटी में डॉक्टरों की गैरहाजिरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं।

घटना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर नाइट ड्यूटी में डॉक्टर क्यों गैरहाजिर रहते हैं और अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान और नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने और जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक