Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर दिनाजपुर, 13 जुलाई (हि. स.)। एक ओर जहां क्षणिक आंधी-बारिश से उत्तर दिनाजपुर जिले में रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं, बिजली गिरने की घटनाओं ने तबाही मचा दी। जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। ये घटनाएं इटाहर और कालियागंज इलाकों में घटीं।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे आसमान अचानक काला हो गया और तेज़ आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने लगी। इटाहर के रामडांगा इलाके में खेत में काम कर रहे एक किसान पर अचानक बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम जीतन बर्मन (50) बताया गया है। इसी घटना में दो अन्य व्यक्ति, अतुल बर्मन (40) और निर्मल बर्मन (45), जो रामडांगा के ही निवासी हैं, घायल हुए हैं।
कालियागंज में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूपाल देवशर्मा (60), निवासी बोचाडांगा, और रूमा सरकार (28) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भूपाल देवशर्मा खेत में काम कर रहे थे, जबकि रूमा सरकार मवेशियों को खेत से घर ला रही थीं। तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।
जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय