शुभेंदु अधिकारी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं -कल्याण बनर्जी
हुगली, 13 जुलाई (हि. स.)। श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने रविवार को प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर
शुभेंदु अधिकारी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं -कल्याण बनर्जी


हुगली, 13 जुलाई (हि. स.)। श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने रविवार को प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देशभर में बंगालियों को “बांग्लादेशी” कहकर अपमानित कर रही है।

कल्याण बनर्जी ने कहा, शुभेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि कोई कश्मीर न जाए। अरे, कश्मीर भारत का ही हिस्सा है। ऐसा तो पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर उसका हिस्सा है और वहां कोई न जाए। शुभेंदु वही बात कर रहे हैं जो पाकिस्तान करता है। इससे बड़ा पाकिस्तान का एजेंट और कौन हो सकता है?”

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि शुभेंदु को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र के मंत्रियों से कहकर कश्मीर जाने से रोकना चाहिए।

कल्याण ने आरोप लगाया कि पिछले सात दिनों में ओडिशा में लगभग 200 बंगालियों को बांग्लादेशी बताकर रोका गया। उन्होंने कहा कि अगर आप काम के सिलसिले में ओडिशा, दिल्ली, बिहार या यूपी जाते हैं, तो आपको पता नहीं होगा कि आप वापस लौट पाएंगे या नहीं। सिर्फ बंगाली बोलने की वजह से आपको बांग्लादेशी कहा जा रहा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि जो बंगाली बोलेगा वह बांग्लादेशी है। यही है भाजपा की सोच।

उन्होंने चेतावनी दी कि तृणमूल कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हाई कोर्ट गई है और बंगालियों पर अत्याचार सहन नहीं करेगी।

कल्याण ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा सोचती है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ लोगों को लाकर पश्चिम बंगाल पर राज करेगी। यह हम नहीं होने देंगे।”

कल्याण बनर्जी ने भाजपा को नकली हिंदुओं की पार्टी कहते हुए कहा कि भाजपा हर बार हिन्दू-मुस्लिम लड़ाई कराने की कोशिश करती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हिंदू कोई उनके बाप की संपत्ति नहीं है। जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलता है, वही असली हिंदू होता है। भाजपा की योजना है कि हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराओ, खून-लाशों के ऊपर चलकर मुख्यमंत्री बनो।”

वहीं, श्रीरामपुर के भाजपा नेता भास्कर भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की हालत ऐसी हो गई है कि यहां सरकार नहीं, बल्कि हाई कोर्ट शासन चला रहा है। कानून के थप्पड़ों से तृणमूल की हालत खराब हो गई है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने बांग्लादेशियों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज़ दिलाकर उन्हें वोटर बना दिया है। अब जब ऐसे लोगों की पहचान हो रही है, तो उन्हें वापस भेजा जा रहा है और असली नागरिकों को रखा जा रहा है।

भट्टाचार्य ने कहा, “तृणमूल समझ चुकी है कि 2026 में बंगाल की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, इसलिए वो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय