सेना के जवानों ने सैन्य क्षेत्र से पकड़ा संदिग्ध युवक, पुलिस को सौंपा
हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। सैन्य छावनी से सेना के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उसकी ओर से कोई जानकारी न दिए जाने पर सेना ने उसे पुलिस को सौंप दिया है। रविवार दोपहर को सेना के जवानों को सेना छावनी में एक युवक
सेना के जवानों ने सैन्य क्षेत्र से पकड़ा संदिग्ध युवक, पुलिस को सौंपा


हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। सैन्य छावनी से सेना के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उसकी ओर से कोई जानकारी न दिए जाने पर सेना ने उसे पुलिस को सौंप दिया है।

रविवार दोपहर को सेना के जवानों को सेना छावनी में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। युवक की गतिविधि पर संदेह होने पर सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई, लेकिन उससे कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पाई। सेना ने इस बात की जानकारी कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को दी। पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। यहां लाकर उससे काफी पूछताछ की गई। एलआईयू की ओर से भी युवक से पूछताछ की गई। बताया गया है कि युवक मानसिक दिव्यांग जैसा व्यवहार कर रहा है। कोई भी बात सही नहीं बता रहा है। वह केवल तरनतारन का नाम ले रहा है। कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला