कांवड़ के रंग में रंगे हरिद्वार एसएसपी डोबाल
हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)प्रमेंद्र डोबाल रविवार को कांवड के रंग में रंगे हुए नजर आए। उन्होंने अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ जल लेकर जा रहे कांवड़ियों पर जहां पुष्प वर्षा कर व फूलों के हार पहना कर स्वागत किया वहीं उन्
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए


हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)प्रमेंद्र डोबाल रविवार को कांवड के रंग में रंगे हुए नजर आए। उन्होंने अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ जल लेकर जा रहे कांवड़ियों पर जहां पुष्प वर्षा कर व फूलों के हार पहना कर स्वागत किया वहीं उन्होंने कांवेडियो को फल, शीतल पेय व पेयजल वितरण कर उनको यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी। डोबाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई भी की और उन्हें सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला