Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 13 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला की इंद्रूनाग के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र बनगोटू की नई पैराग्लाइडिंग साईट में रविवार दोपहर बाद टेंडम फ्लाईट टेकऑफ करते हुए समय हुई दुर्घटना में पायलट सहित गुजरात के पर्यटक युवक घायल हो गए। पर्यटक युवक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के 25 वर्षीय सतीश राजेश भाई पुत्र राजेश भाई के रूप में हुई है। गंभीर रुप से घायल हुए पायॅलट सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला के रूप में हुई है। दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार के लिए लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।
बनगोटू की पैराग्लाइडिंग साईट को अभी तक मात्र गतिविधियों के लिए देखा गया था, इसे पर्यटन विभाग की ओर से उड़ान भरने की अनुमति प्रदान नहीं गई थी। ऐसे में बिना अनमुति के ही उक्त साईट से उड़ानें भरी जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से पॉयलट भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
इससे पहले भी गुजरात की 19 वर्षीय युवती खुशी की इंद्रूनाग की पैराग्लाईडिगं साईट में टेकऑफ करते हुए पहाड़ी में पॉयलट सहित पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी।
उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि धर्मशाला बनगोटू में टेंडम फ्लाइट के दौरान दुर्घटना हुई है। उन्होंने बताया कि पर्यटक व पॉयलट घायल हैं, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, जिसमें पर्यटक अधिक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जनवरी 2025 को ही इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट से टेंडम फ्लाइट के दौरान एक पर्यटक युवती की मौत हो गई थी। मृतक युवती भावेश्वर खुशी (19) पुत्री जिग्नेश निवासी नारनपुरा अहमदाबाद गुजरात की रहने वाली थी।
उधर उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धीमान ने कहा कि धर्मशाला के बनगोटू पैराग्लाइडिंग साईट को अभी तक किसी भी प्रकार की उड़ानों के लिए अनमुति प्रदान नहीं की गई थी। ऐसे में उक्त साईट में पयर्टक के साथ उड़ान होने के दौरान हादसा हुआ है। ऐसे में मामले की जांच की जाएगी। नियमों की उल्लघंना करने वाले पॉयलट व मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया