राजौरी के दूरदराज़ गांव खोदरा में भारतीय सेना ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी सेवा भावना और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह विशेष मेडिकल पेट्रोल अभियान राजौरी जिले के सु
राजौरी के दूरदराज़ गांव खोदरा में भारतीय सेना ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर


जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी सेवा भावना और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह विशेष मेडिकल पेट्रोल अभियान राजौरी जिले के सुदूरवर्ती खोदरा गांव में 13 जुलाई को आयोजित किया गया, जिसमें गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लगभग 40 स्थानीय निवासी लाभान्वित हुए। इस अभियान का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित करना था। सेना के चिकित्सा प्रतिनिधियों ने गांववासियों को निःशुल्क परामर्श, इलाज एवं आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। चिकित्सकीय जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी फैलाने का प्रयास किया गया।

स्थानीय लोगों ने सेना की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनका कहना था कि ऐसी पहलें न केवल जीवनरक्षक सेवाएं प्रदान करती हैं, बल्कि आर्मी और अवाम के बीच के रिश्ते को और अधिक प्रगाढ़ करती हैं, जिससे क्षेत्रीय विकास में सामूहिक भागीदारी को बल मिलता है। भारतीय सेना की यह मानवीय पहल एक बार फिर साबित करती है कि वह न केवल सीमाओं की सुरक्षा करती है, बल्कि समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए भी कर्तव्यनिष्ठ है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा