नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया
जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। आज अखनूर के खुगा में नियमित नाका जाँच के दौरान चौकी चौरा की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-5342) को ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया। हालाँकि नाका देखकर चालक ने मौके से भागने का प्र
नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया


जम्मू, 13 जुलाई (हि.स.)। आज अखनूर के खुगा में नियमित नाका जाँच के दौरान चौकी चौरा की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-5342) को ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया।

हालाँकि नाका देखकर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। जाँच करने पर वाहन में लगभग 25 क्विंटल वजनी खैर की लकड़ी के लट्ठे और टहनियाँ अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं जिनका अवैध व्यापार और अनुचित लाभ के लिए होना संदिग्ध था।

अवैध रूप से परिवहन की जा रही वन उपज सहित वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त वाहन व सामग्री को वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता