Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
द्रास, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना का फॉरएवर इन ऑपरेशन्स डिवीज़न माउंटेन टेरेन साइकिल अभियान, जो 25 जून 2025 को सियाचिन बेस कैंप की बर्फीली ऊँचाइयों से शुरू हुआ था 13 जुलाई 2025 को द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लद्दाख के दुर्गम भूभाग से होकर 680 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करते हुए यह अभियान धीरज, साहस और राष्ट्रीय गौरव का एक उल्लेखनीय कारनामा था।
इस दल में 20 भारतीय सेना के जवान शामिल थे जिन्होंने दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण उच्च ऊंचाई वाले इलाकों से कठोर मौसम की मार झेलते हुए और खारदुंग ला, फोटू ला और हम्बुटिंग ला जैसे खतरनाक दर्रों को पार करते हुए साइकिल चलाई। यह अभियान न केवल शारीरिक लचीलेपन का प्रतीक था बल्कि स्थानीय लोगों और युवाओं से जुड़ने का एक सशक्त माध्यम भी बना। अपने आउटरीच प्रयासों के तहत, दल ने दूरदराज के इलाकों के 11 सरकारी स्कूलों के 1100 युवा छात्रों और लद्दाख विश्वविद्यालय के छात्रों से संपर्क किया।
युवा छात्रों के साथ बातचीत करते हुए दल ने भारतीय सेना की विरासत कारगिल युद्ध के महत्व और हमारे सैनिकों द्वारा हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करते हुए दिए गए अपार बलिदानों पर प्रकाश डाला। अभियान के सदस्यों ने लेह और सिल्मो में प्रथम और द्वितीय लद्दाख एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेटों से भी बातचीत की और राष्ट्रीय कैडेट कोर की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता