कांवड़ मेला: सिडकुल में हुड़दंग मचाने वाले पांच लोग गिरफ्तार
हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान सड़क पर हुड़दंग और मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरेआम शांति भंग कर रहे थे, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी और ल
गिरफ्तार आरोपित


हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान सड़क पर हुड़दंग और मारपीट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना मिली थी कि कुछ लोग सरेआम शांति भंग कर रहे थे, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी और लोगों में रोष था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कांवड़ मेले की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए नरेंद्र कुमार, सोहित, गुल्लू, राम सहारे और अंकुल (सभी निवासी ग्राम गौरिया, सीतापुर, यूपी, हाल पता रावली महदूद, सिडकुल) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला